Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

AIIMS Norcet Admit Card 2022 Download Now

AIIMS Norcet Admit Card 2022

नमस्कार दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम एम्स नोर्सेट एग्जाम एडमिट कार्ड 2022 Aiims Norcet Admit Card 2022 के बारे में बात करेंगे । अगर आप भी Norcet परीक्षा की तैयारी कर रहे है और आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें ।

NORCET एग्जाम AIIMS द्वारा 11 सितम्बर 2022 को आयोजित किया जा रहा है । इस भर्ती की परीक्षा 11 सितम्बर को पूरे इंडिया में आयोजित की जाएगी । एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती में शामिल अभ्यर्थी नर्सिंग ऑफिसर बनेंगे । एम्स नर्सिंग ऑफिसर ( NORCET ) परीक्षा के एडमिट कार्ड 5 सितम्बर 2022 को जारी कर दिए गए थे ।

How To Download Aiims Norcet Admit Card 2022
एम्स नर्सिंग ऑफिसर 2022 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करे 

एम्स नर्सिंग ऑफिसर 2022 के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको एप्लीकेशन नम्बर की जरूरत होगी । यदि आपके पास एप्लीकेशन नम्बर नही है तो आप एडमिट कार्ड अपने नाम के साथ भी डाउनलोड कर सकते है । एम्स नर्सिंग ऑफिसर 2022 के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा ।

Step 1 : सबसे पहले आपको अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान Aiims Examination की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा । 

Step 2 : अब आपको रिक्रूटमेंट पोर्टल पर क्लिक करना होगा ।

Step 3 : अब आपको एडमिट कार्ड के बटन पर क्लिक करना होगा ।

Step 4 : अब आपको Norcet 2022 के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।

Step 5 : अब आपको Roll No, Date Of Birth व Captcha Code डालकर Get Admit बटन पर क्लिक करना होगा । 

Step 6 : अब आपके सामने एडमिट कार्ड खुल जाएगा । इसे आप डाउनलोड या प्रिंट कर सकते है ।

AIIMS NORCET Exam Pattern 2022 :

AIIMS NORCET 2022 के पेपर के लिए 3 घंटे का समय निर्धारित किया गया है । एम्स नर्सिंग ऑफिसर के पेपर में कुल 200 प्रश्न होंगे व 200 नम्बर का पूर्णाक होगा । इस परीक्षा के पेपर में गलत प्रश्न होने पर नेगेटिव मार्किंग के द्वारा नम्बर काटे जाएंगे । AIIMS Norcet 2022 के एग्जाम में सामान्य बुद्धि के 20 प्रश्न व कार्यात्मक विषय के 20 प्रश्न होंगे । AIIMS Norcet Exam 2022 में जनरल अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश, एप्टीट्यूड व नर्सिंग सब्जेक्ट के प्रश्न होने ।