Reet 2022 Result Out Download Now

नमस्कार दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम REET Exam 2022 Result के बारे में बात करेंगे । अगर आपने भी REET 2022 की परीक्षा दी है तो आज के इस आर्टिकल REET Result 2022 को अंत तक जरूर पढ़ें ।

Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel

Reet Exam Results 2022

REET 2022 का आयोजन Board Of Secondary Education Rajasthan ने 23 जुलाई व 24 जुलाई 2022 को 4 पारी में किया था । पहली पारी 23 जुलाई सुबह को REET Level 1 का एग्जाम हुआ तथा 23 जुलाई 2022 को द्वितीय पारी में REET Level 2 का एग्जाम हुआ । 24 जुलाई 2022 को सुबह व शाम की पारी के REET Level 2 का एग्जाम हुआ । Board Of Secondary Education Rajasthan द्वारा रीट का एग्जाम 4 पारी में सम्पन कराया गया । 

Reet 2022 के एग्जाम में छात्रों को एग्जाम पेपर साथ मे नही दिया गया । बोर्ड द्वारा एग्जाम पेपर एग्जाम के दूसरे दिन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए । इस परीक्षा को करीब 16 लाख छात्रों ने दिया 

Reet 2022 Passing Marks

Reet 2022 परीक्षा को पास करने के लिए छात्रों को न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक लाने अनिवार्य है । Reet 2022 के एग्जाम पेपर का अधिकतम अंक 150 नम्बर का था । इस एग्जाम को पास करने के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अर्थात 90 अंक लाना अनिवार्य है । सरकार द्वारा कैटेगरी के अनुसार Passing Marks में छूट दी गई है । छूट देने के पश्चात सरकार द्वारा निर्धारित अंक लेन अनिवार्य है । 

Reet 2022 Official Answer Key 

Board Of Secondary Education Rajasthan द्वारा Reet 2022 Answer Key अगस्त माह के तीसरे सप्ताह में ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है । बोर्ड द्वारा कुछ क्वेश्चन गलत होने के कारण बोनस अंक भी दिए गए है । Reet 2022 Answer Key नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते है । 

Reet 2022 Result Date

Reet 2022 Result रीट 2022 की परीक्षा को सम्पन्न हुए 2 माह हो चुके है । अभी तक रिजल्ट घोषित नही किया गया है । राजस्थान के बेरोजगार छात्र संघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने ट्वीट करके Reet 2022 Result 20 सितम्बर के बाद घोषित होने के बताया है ।

Reet 2022 Result Date – After 20 September

How To Check Reet 2022 Result

Reet Result 2022 चेक करने के लिए आपको Board Of Secondary Education Rajasthan की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा । इसके बाद में आपको Reet 2022 के बटन पर क्लिक करना होगा । अब आपको Reet Result 2022 के बटन पर क्लिक करना होगा । अब आपको Roll No, Date Of Birth व Father Name Enter करके Get Result के बटन पर क्लिक करना होगा । इस प्रकार आप आसानी से Reet Result 2022 चेक कर सकते है ।

???? Rajasthan Librarian 3rd Grade Admit Card Download Link